Suresh Raina refused to comment on the reason of reportedly failing the Yo-Yo test, just saying “Speak to BCCI." Injuries and fitness concerns have kept Raina out of Team India for a while but the left-hander hopes to make a comeback. He, alongside Yuvraj Singh, was not picked to play for Virat Kohli-led India after reportedly failing the Yo-Yo test.
भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ‘यो-यो’ टेस्ट को लेकर बात नहीं करना चाहते हैं. रैना से जब यो-यो टेस्ट में विफल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ मैं फिट हूं. इस बारे में आप बीसीसीआई से बात करिये. जब समय आएगा तो मैं जरूर बोलूंगा.’ जब उनसे आगे पूछा गया कि क्या वह अगले यो-यो टेस्ट में शामिल होंगे, तो फिर उनका जवाब था कि ‘अगर आप बीसीसीआई से पूछेंगे तो बेहतर जवाब मिलेगा.’